KANPUR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
KANPUR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 अगस्त 2009

कानपूर में नरेगा (NREGA) की जमीनी हकीकत

नरेगा NREGA में खुदाई के मानक की प्रधान ने उड़ाई धज्जियां

नरेगा (NREGA) के तहत चल रहे कार्य में ग्राम पंचायत मंधना बगदौधी बांगर के ग्राम प्रधान राजू दिवाकर ने खुदाई के मानक की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। ग्राम पंचायत मंधना बगदौधी बांगर के रामनगर मजरा में पिछले कुछ दिनों से नरेगा (NREGA) के तहत 35 मजदूरों द्वारा तलाब खुदाई का काम किया जा रहा है। कई दिनों से प्रधान मजदूरों से 80 से 90 फुट मिट्टी खोद कर करीब 120 फुट दूर फेंकने के लिए दबाव बना रहा था। कल 25 अगस्त को जब मजदूर काम पर पहुंचे तब प्रधान ने उनसे कहा कि अगर 80 से 90 फुट मिट्टी खोदोगे तभी काम होगा नहीं तो आज से काम बन्द। मजदूरो ने कहा कि जब ग्राम्य विकास विभाग ने 72 से 75 घन फुट मिट्टी निकाल कर 50 फुट दूर तक मिट्टी फेंकने का मानक तय किया हुआ है, तब आप मानक क्यों बदल रहे है। हम लोग इसी मानक पर काम करेगें। प्रधान राजू दिवाकर ने तालाब का काम बन्द करके मजदूरों को कह दिया कि आज से अब काम बन्द अब कोई काम नहीं होगा। अगर तुम लोग 80 से 90 फुट काम करोगे तभी अब काम मिलेगा नहीं तो किसी को कोई काम नहीं मिलेगा। जिससे चाहो जाकर हमारी शिकायत कर दो मगर मै काम नहीं दूंगा। उस तलाब में नरेगा (NREGA) के तहत काम कर रहे मजदूर राम कुमार कुरील और उनके साथियों ने यह भी बताया कि यहां पर कराये जा रहे कार्य में भ्रष्टाचार के साथ-साथ बहुत अनियमिततायें बरती जा रही है। नरेगा ;(NREGA) के तहत करायंे जा रहे काम में अपने गांव में मेठ के होते हुए भी उनको मेठ का काम न देकर दूसरे गा्रम पंचायत के आदमी को मेठ पर रखते है। 20 दिन काम के हो जाने के बावजूद अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। कार्य स्थल पर न दवा न पानी कोई सुविधा नहीं रहती है। कार्य स्थल पर कार्य के दौरान मस्टर रोल भी नहीं रखा जाता है। प्रधान राजू दिवाकर ने करीब 25 फर्जी जाब कार्ड बनाकर रखे है। जो कभी काम करने नहीं आते है उनके नाम पर नरेगा (NREGA) का काम दिखाकर उन्हे कुछ पैसे देकर सारा प्रधान अपने पास रख लेता है। मजदूर राम कुमार कुरील ने दो व्यक्तियों श्री कान्त चैहान और रज्ज्न सिंह के बारे में बताया कि प्रधान ने इनके नाम पर फर्जी जाब कार्ड बनाकर रखे है और इनके नाम पर भुगतान करते है जबकि ये लोग आज तक कभी नरेगा (NREGA) में काम नहीं किये है। सभी मजदूर मिलकर इस अन्याय के खिलाफ लड़ने का तय किया है और अपना हक लेने के लिए संघर्ष करने का तय किया है। आज एक तरफ जहां सरकारे आम जन मानस के दबाव के आगे नरेगा (NREGA) कानून में और सहूलियत लाने के साथ-साथ नरेगा (NREGA) में काम के 100 दिन से बढ़ा कर 365 दिन करने कि कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजू दिवाकर जैसे भ्रष्ट प्रधान आम जनता के पसीने की कमाई को लूटकर अपना पेट भरने की जुगत लगा रहे है।

Report By, Mahesh & Sahankar Singh

“Asha Pariwar”, Kanpur

“Apna Ghar”, B-135/8, Pradhane Gate, Nankari ,IIT, Kanpur-16 India

शुक्रवार, 21 अगस्त 2009

संघर्ष के आगे झुका दबंग प्रधान पति

मजदूरों के संघर्ष के आगे झुका दबंग प्रधान पति
बराण्डा ग्राम पंचायत में नरेगा के तहत किये गये काम के भुगतान के लिया छेड़ा गया संघर्ष अन्ततः रंग लाया और बराण्डा के दबंग प्रधानपति अशोक कटियार ने छः महिने से रूके पैसे का नकद भुगतान किया। बराण्डा ग्राम पंचायत ब्लाक बिल्हौर जिला कानपुर नगर के करीब बराण्डा ग्राम पंचायत के करीब 40 मजदूरों को जनवरी 2009 में करीब 22 दिन नरेगा के तहत अपने खेत के किनारे नाला खुदवाने का कार्य वहां के ग्राम प्रधान श्रीमति रेनू कटियार ने करवाया, लेकिन अभी तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ हैं। मजदूरों ने जब भी प्रधान पति अशोक कटियार से अपनी मजदूरी की बात की उन्होंने टाल दिया । चूकिं अशोक कटियार उस क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति के रूप में जाने जाते है, इस लिए मजदूरों ने डर से इस बात की कहीं शिकायत नहीं की । जुलाई महीने में त्ज्प् कार्यकर्ता शंकर सिंह के सम्पर्क में ये मजदूर आये और उन्होंने नरेगा के तहत हुए काम की मजदूरी भुगतान न होने की बात बताई । बैठक के बाद सभी मजदूरों ने संगठित होकर इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया। इसी संघर्ष के दौरान मजदूरों को पता चला कि जो कार्य उन्होंने किया है वो नरेगा के तहत न कराके ग्राम प्रधान ने अपना व्यक्तिगत काम कराया है। इस बात को लेकर मजदूरों ने प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, आयुक्त ग्राम्य विकास, जिलाधिकारी कानपुर को शिकायती पत्र लिखा साथ ही कानपुर कि मिडिया ने इस बात को अपने अखबार में प्रमुखता से उठाया। कार्यवाही होने के डर से कल 20 अगस्त से ग्राम प्रधान पति अशोक कुमार कटियार ने मजदूरों के घर जाकर उनके द्वारा किये 22 दिन के काम का नकद भुगतान किया और उनसे मिन्नत की कि आगे अब कोई कार्यवाही न करे। आखिरकार संगठित संघर्ष के कारण उनकी मेहनत का पैसा आज उन्हें मिल गया। इस जीत से मजदूरों को आगे संघर्ष करने कि प्रेरणा के साथ-साथ लोकतंत्र में विश्वास मजबूत हुआ है।

Report By, Mahesh & Sahankar Singh

“Asha Pariwar”, Kanpur

“Apna Ghar”
B-135/8, Pradhane Gate, Nankari ,IIT, Kanpur-16 India

बुधवार, 19 अगस्त 2009

नरेगा (NREGA) में फर्जी जाब कार्ड बनाकर कर रहे भ्रष्टाचार

नरेगा (NREGA) में फर्जी जाब कार्ड बनाकर कर रहे भ्रष्टाचार
सरकार और जनता के बीच की कड़ी जनप्रतिनिधि और प्रशासन, वर्षो से आम आदमी को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को हड़पते रहे है। वर्तमान समय में इनकी हड़पने की भूख निश्चित ही और तेज हो गई है, तभी इस देश की आम जनता को नरेगा के तहत मिलने वाली मेहनताने को भी फर्जी जाब कार्ड बनाकर लूटने की कवायद ग्राम प्रधान कर रहे है। कानपुर नगर में ककवन ब्लाक के इब्राहिमपुर रौस ग्राम पंचायत के करीब 50 ग्रामीणों ने कानपुर नगर के जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर अपने ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर रौस के ग्राम प्रधान रमाकान्ती यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, कि ग्राम प्रधान रमाकान्ती ने करीब 100 जाब कार्ड फर्जी नामों पर बना कर रखे है, और उन पर कामों के दिन चढ़ा कर उसका भुगतान भी करा लिया है। इब्राहिमपुर रौस ग्राम पंचायत के करीब 42 ग्रामीणों को जो जाब कार्ड दिया गया उस पर जाब कार्ड संख्या भी दर्ज नहीं की गयी है। सन 2008 में इब्राहिमपुर रौस ग्राम पंचायत के करीब 45 मजदूरों ने नरेगा (NREGA) के तहत ग्राम इब्राहिमपुर रौस में हरीजन पुरवा से सुरसी मार्ग तक कच्ची सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य कराया गया, जिसमें पानी निकासी के लिए नाली का काम करीब 7 दिनों तक चला, जिसके मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इब्राहिमपुर रौस ग्राम पंचायत में ही नरेगा (NREGA) के तहत दिनांक 4/06/2009 से 15/06/2009 तक करीब 100 मजदूरों ने मानपुर से मेन रोड विजदन तक कच्ची सड़क का निर्माण कार्य किया जिसकी मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इब्राहिमपुर रौस ग्राम पंचायत में नरेगा (NREGA) के तहत कराये जा रहे कामो में नरेगा (NREGA) कानून की जम कर धज्जिया उड़ाई जा रही है। मजदूरो द्वारा काम मांगे जाने पर ग्राम पंचायत सचिव गाली देकर भगा देता है और काम उन्ही को देता है, जो ग्राम प्रधान के खास या सर्मथक लोग है। नरेगा (NREGA) के तहत कराये जा रहे कार्यस्थल पर कोई मस्टर रोल नहीे रखा जाता है और न ही हस्ताक्षर कराये जाते है। अगर कभी कोई मजदूर इन बातों को लेकर शिकायत करने की कोशिश करता है, तो ग्राम प्रधान रमाकान्ती यादव उसकी पिटाई करा देता है। 62वीं तथाकथित आजादी दिवस मनाने के बावजूद आज भी इस देश की आम जनता कहीं भी आजाद नहीे दिखाई दे रही है । जिस देश में अपनी मेहनत की मजदूरी मांगने पर पिटाई होती हो हम कैसे कह सकते है कि सही अर्थो में हम आजाद है। ये आजादी झूठी है, सही अर्थो में हम तभी आजाद हो सकेंगे, जब इस देश का आम आदमी अपने को आजाद महसूस करेगा।

Report By, Mahesh & Sahankar Singh

“Asha Pariwar”, Kanpur

“Apna Ghar”
B-135/8, Pradhane Gate, Nankari ,IIT, Kanpur-16 India

Ph: +91-512-2770589,Cell No. +91-9838546900
http://balsajag.blogspot.com/,http://rtiup.blogspot.com,http://alivephoto.blogspot.com,www.ashaparivar.org

मंगलवार, 18 अगस्त 2009

दबंग जनप्रतिनिधियों के आगे दम तोड़ता नरेगा (NREGA)

दबंग जनप्रतिनिधियों के आगे दम तोड़ता नरेगा (NREGA)
सरकार के तमाम दावों के बावजूद कानपुर नगर बिल्हौर ब्लाक के बराण्डा ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून दबंग प्रधान पति के आगे दम तोड़ता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ सरकार पारदर्शिता और मजदूरों के हक देने की बात कह रही है वही दूसरी तरफ बराण्डा ग्राम पंचायत में मजदूरों के शोषण एंव नरेगा में भ्रष्टाचार का नया अध्याय लिखा जा रहा है । बराण्डा ग्राम पंचायत के करीब 40 मजदूरों को जनवरी 2009 में करीब 22 दिन नरेगा के तहत अपने खेत के किनारे नाला खुदवाने का कार्य वहां के ग्राम प्रधान श्रीमति रेनू कटियार ने करवाया, लेकिन अभी तक उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ हैं। मजदूरों ने जब भी प्रधान पति अशोक कटियार से अपनी मजदूरी की बात की उन्होंने टा दिया । चूकिं अशोक कटियार उस क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति के रूप में जाने जाते है, इस लिए मजदूरों ने डर से इस बात की कहीं शिकायत नहीं की । जुलाई महीने में आर० टी० आई० कार्यकर्ता शंकर सिंह के सम्पर्क में ये मजदूर आये और उन्होंने नरेगा के तहत हुए काम की मजदूरी भुगतान न होने की बात बताई । शंकर सिंह ने मजदूरों की तरफ से एक शिकायती पत्र बिल्हौर ब्लाक के विकास खंड अधिकारी लाला जी सिंह को दिया । मजदूरों को लेकर शंकर सिंह ने बराण्डा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव महेन्द्र कुमार गौतम से मुलाकात की उन्होनें बताया कि उनके रिकार्ड में इस काम का कोई जिक्र नही है, और ये काम उनसे पूर्व रहे सचिव के कार्यकाल का है । ये काम हो सकता है प्रधान ने अपना व्यक्तिगत करवाया हो, इसलिए इस संदर्भ में हम कोई मदद नही कर सकते । बराण्डा ग्राम पंचायात के मजदूरों ने बताया कि आज तक हम लोगों ने जाबकार्ड भी नहीं देखा है, सभी जाबकार्ड प्रधान के घर पर रहता है । कार्य स्थ पर मस्टर रोल नहीं रखा जाता है । प्रधान उन्ही का जाबकार्ड बनवाते है जो उनके साथ है । काम मांगने पर कहते है कि पैसा नही है जब आयेगा तब काम करायेंगे। कुछ मजदूरों ने बताया कि उनसे प्रधान ने अपने भठ्ठे पर काम करवाया मगर भुगतान नरेगा के तहत हुआ । इन बातो कि शिकायत डर के मारे किसी से नहीं कर पाते है । मजदूरों द्वारा की गई षिकायत की छायाप्रति संल्गन है ।
ग्राम पंचायतः- बराण्डा
विकास खण्डः- बिल्हौर

जिलाः- कानपुर नगर
ग्राम प्रधानः- श्रीमति रेनू कटियार (प्रधान पति अशोक कटियार )
ग्राम पंचायत सचिवः- महेन्द्र कुमार गौतम मोः 9889406760
(BDO) बिल्हौरः- लाल सिंह मो0ः 9793039660


शंकर सिंह / महेश
"आशा परिवार", कानपूर