बुधवार, 30 मार्च 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आन्दोलन को गति दे...........

जागो कानपुर जागो
आदरणीय नागरिको,


* क्या बिना पैसे खर्च किये गरीब आदमी को BPL कार्ड मिलता है ?
* क्या बिना सुविधा शुल्क दिए सरकारी विभाग/कार्यलयों में आपका जायज काम होता है ?
* क्या घूस और भ्रष्टाचार आम हो गया है, इतना की पुलिस से न्यायपालिका, सेनापति व् लोकसभा तक इसका कोढ़ लग चुका है ?
* जापान जैसा संपन्न देश को सुनामी ने हिला दिया. क्या ठीक उसी प्रकार भारत को अनेक उपलब्धियाँ भ्रष्टाचार के प्रवाह में बही जा रही है ?
* क्या आप भ्रष्टाचार और बेईमानी से उब गये है, और "घूस को घूँसा" देना चाहते है ?

तो आगे पढ़िए:-
सुप्रसिद्ध समाज सेवक आन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए "जन लोकपाल" की नियुक्ति के लिए अभियान चलाया है. गत ३० जनवरी ( गाँधी जी के शहादत दिवस) को दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों नागरिको ने अन्ना हजारे का समर्थन किया जिसमें प्रबुद्ध नागरिक डा० किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश, शांति भूषण, आर्च विशप विंसेट, अरविन्द केजरीवाल प्रशन भूषण इत्यादी उपस्थित थे.
इस मांग को लेकर, और भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए, अन्ना हजारे आगामी 05 अप्रैल 2011 से आमरण अनसन पर बैठेंगे. India Against Corruption संस्था ने उनके समर्थन में अपील किया है की जगह जगह उसी 5 अप्रैल को सांकेतिक अनसन और जनजागरण का आयोजन किया जाय.
कानपुर ने इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए
कुछ कार्यक्रम तय किये है आप इन कार्यक्रमों में शामिल होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आन्दोलन को गति दे.
 कार्यक्रम दिन, स्थान और समय : 5 अप्रैल २०११
  •  10 बजे सुबहः- मौन उपवास/ अनसन प्रारम्भ, गांधी प्रतिमा, फूलबाग, कानपुर 
  • 5.30 बजे सायंकाल:-  शिक्षक पार्क से फूलबाग, कानपुर  तक पद यात्रा (मोमबत्ती सहित)
  •  6.00 बजे सायंकाल:- जन सभा (मोमबत्ती सहित) गांधी प्रतिमा, फूलबाग, कानपुर 
  •  6.30 बजे सायंकाल:- भ्रष्टाचार विरोधी संकल्प सभा व उपवास समापन, गांधी प्रतिमा, फूलबाग, कानपुर 

आपकी प्रतीक्षा में
छोटे भाई नरोना, जगदम्बा भाई, कुलदीप सक्सेना, विजय चावला, दीपक मालवीय, विजया रामचंद्रन, अत्तर नईम , मनोज सेंगर,
महेश
महेश ९८३८५४६९००

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

सामाजिक कार्यकर्ता नियमत अंसारी की लाठियों से पीट कर हत्या ...

सत्य की एक और सिपाही की हत्या ...
  • सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता नियमत अंसारी की रांची में लाठियों से पीट कर हत्या 

गाँधी जी की हत्या से शुरू हुई सत्य की हत्या का सलिसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले शहीद मंजुनाथन, सतेन्द्र दुबे, ललित, अमित जठवा के साथ कल एक और नाम जुड़ गया झारखण्ड के सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता नियामत अंसारी का, जिनकी २ मार्च को रांची में लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वे मनिका ब्लाक में पिछले ५ वर्षो से मनरेगा में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे....
Murder of Activist Niyamat Ali condemned, judicial probe demanded

Ranchi: Condemning the brutal murder of activist Niyamat Ansari, members of different people’s organizations and senior social and human rights activists demanded judicial probe in the case. To protest the murder which took place on 2nd March, dozens of activist gathered at Albert Ekka Chowk here in the evening today and staged a protest march.

Senior social activist and friend of Niyamat Ansari, Gurjit Singh speaking after the march said, “The murder of Niyamat once again reminds us that the social activists are not safe in the state”. Referring to past incidents he demanded, “It is the responsibility of the government to ensure safety and security of those who are fighting against corruption and implementing government schemes and acts”.

United Milli Forum (UMF), Jharkhand’s Co-convener, Afzal Anis demanded that, “The family of Ansari must be given compensation of Rs. 10 lakhs and at-least one family member of the diseased should be granted government job since he has been killed implementing government act”.

After the protest march, a fact-finding team has also been formed to visit the place of crime and investigate the case. The team to be coordinated by civil rights activist Mahtab Alam will be visiting the area on Sunday. The 10-member team comprises of Human Rights Activists, Journalists and Researchers.

According to Gurjit Singh, on Wednesday around 7 pm, Niyamat was picked up from his house and beaten mercilessly. He succumbed to injuries before his relatives could take him to the nearest hospital in Latehar.

Niyamat Ansari, a resident of Kope Gram Panchayat (Manika Bloack), has been working for the rights of NREGA workers in this area during the last few years. Together with other local activists, he fearlessly exposed many cases of fraud in NREGA. On 20 February 2011, Niyamat and his friends exposed a case of brazen embezzlement of NREGA funds in Rankikala Gram Panchayat. In response to this report, an FIR was lodged against the main culprit, Kailash Sahu, former BDO of Manika. More than two lakhs of rupees were also recovered from him and his accomplice, the Panchayat Sevak of Rankikala. While the BDO and Panchayat Sevak were caught because their names are on the fudged records, Shankar Dubey, a notoriously corrupt local contractor is still free. Local activists strongly believe that the goondas who had come to his house were Shankar Dubey's men.

Courtesy ...http://www.twocircles.net/