२००५ में दिल्ली से मुल्तान तक पदयात्रा के बाद अब समय आ गया है कि शांति कारवाँ को पुन: कायम कियाजाए. इस भारत-पाकिस्तान शांति कारवाँ का कार्यक्रम अभी तयनहीं हुआ है, और इस बात पर संवाद जारी है, और संभवत: ये कारवाँ२०१० जुलाई महीने के आखरी सप्ताह से ले कर २०१० अगस्त महीनेके प्रथम भाग तक आयोजित हो सकता है.
इस भारत-पाकिस्तान शांति कारवाँ के लिए संस्थानिक अनुमोदन आमंत्रित हैं.
जो लोग इस भारत पाकिस्तान शांति कारवाँ में भाग में हिस्सा लेना चाहें, कृपया कर के अपने पासपोर्ट विवरणऔर अन्य आवश्यक जानकारी सईदा दीप, पाकिस्तान (saeedadiep@yahoo.com) और राजेश्वर ओझा, भारतको भेजें:
(rajeshwar.ojha@gmail.com)
(rajeshwar.ojha@gmail.com)
नाम (जैसा कि पासपोर्ट में है):
पिता का नाम:
पासपोर्ट नंबर:
राष्ट्रीयता:
जन्म-तिथि:
पासपोर्ट किस जगह से जारी हुआ:
पासपोर्ट जारी करना की तारीख:
पासपोर्ट की समापन अवधि:
जो लोग भारत एवं पाकिस्तान के अलावा अन्य देशों के नागरिक हों, उनका भी इस कारवाँ में हिस्सा लेने के लिएस्वागत है. अधिक जानकारी के लिए कृपया करके इ-ग्रुप के सदस्य बने. सदस्य बनने के लिए, इ-मेल भेजिए: indopakpeacecaravan-subscribe@yahoogroups.com or send email to: bobbyramakant@yahoo.com
डॉ संदीप पाण्डेय
(समन्वयक: जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय)
bhArat-pAkistaan????
जवाब देंहटाएंbaksh bhi do....कैसी शान्ति वही जो पाकिस्तानी आतंकवादियों की बन्दूकों से निकलती है.. वही पाकिस्तान जो हजार साल लड़ने के वादे और दावे के साथ आतंकवादियों की सप्लाई करता है.. हुजूरेआला आप नोबेल पायें हमें अच्छा लगेगा... लेकिन पाकिस्तान से वार्ता, पाकिस्तान से शान्ति की आशा, भारत-पाक मैत्री..या फिर भारतीय फौजों को सीमा से हटवा दो जिससे आपकी और हमारी जिन्दगी बचाने के लिये वे अपनी जिन्दगियां तो जाया न करें...