शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करता आई० आर० सी० टी० सी०

IRCTC के पास नहीं है कोई जबाब, पूड़ी सब्जी कब होती है खराब

सूचना अधिकार अभियान कानपूर के साथी आर० के० तिवारी ने आर० टी आई० के तहत जब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कारपोरेशन से ये सवाल पूछा की पूड़ी सब्जी के बंद डिब्बे पर आई० आर० सी० टी० सी० लिखा रहता है तो कारपोरेशन निर्माता है या विक्रेता तो कारपोरेशन बगले झांकते नजर आ रहा है। कारपोरेशन के नियमानुसार पूड़ी सब्जी बनने के २ घंटे के अन्दर खाने के लिए बेहतर होती है। क्या डब्बे पर उत्पादन का समय और डेट लिखा जाता है। नियमनुसार क्या हर २ घंटे पर ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाता है. क्या यह सुनिश्चित किया जाता है की वेंडर के पास एक दिन पहले बनी पूड़ी नहीं रखी है। क्या हर स्टेसन और रेलगाड़ी पर ख़राब हुए भोजन को नष्ट करने का कोई रिकार्ड रखा जाता है। क्या बंद डिब्बे की पूड़ी सब्जी खराब होने पर किसी अधिकारी के यंहा शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था है। सूचना अधिकार के तहत पूछे गए इन सारे सवालो के प्रतिउत्तर में आई० आर० सी० टी सी० के जन सूचना अधिकारी ने लिखा है की इस सन्दर्भ में उनके पास कोई सूचना नहीं है।लाखो लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के साथ साथ रेलवे विभाग सूचना अधिकार अधिनियम २००५ का उलंघन भी कर रहा है।




( साभार हिदुस्तान कानपूर)
महेश कुमार
सूचना अधिकार अभियान कानपूर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें