जागो कानपुर जागो आदरणीय नागरिको, * क्या बिना पैसे खर्च किये गरीब आदमी को BPL कार्ड मिलता है ? * क्या बिना सुविधा शुल्क दिए सरकारी विभाग/कार्यलयों में आपका जायज काम होता है ? * क्या घूस और भ्रष्टाचार आम हो गया है, इतना की पुलिस से न्यायपालिका, सेनापति व् लोकसभा तक इसका कोढ़ लग चुका है ? * जापान जैसा संपन्न देश को सुनामी ने हिला दिया. क्या ठीक उसी प्रकार भारत को अनेक उपलब्धियाँ भ्रष्टाचार के प्रवाह में बही जा रही है ? * क्या आप भ्रष्टाचार और बेईमानी से उब गये है, और "घूस को घूँसा" देना चाहते है ? तो आगे पढ़िए:- सुप्रसिद्ध समाज सेवक आन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए "जन लोकपाल" की नियुक्ति के लिए अभियान चलाया है. गत ३० जनवरी ( गाँधी जी के शहादत दिवस) को दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों नागरिको ने अन्ना हजारे का समर्थन किया जिसमें प्रबुद्ध नागरिक डा० किरण बेदी, स्वामी अग्निवेश, शांति भूषण, आर्च विशप विंसेट, अरविन्द केजरीवाल प्रशन भूषण इत्यादी उपस्थित थे. इस मांग को लेकर, और भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए, अन्ना हजारे आगामी 05 अप्रैल 2011 से आमरण अनसन पर बैठेंगे. India Against Corruption संस्था ने उनके समर्थन में अपील किया है की जगह जगह उसी 5 अप्रैल को सांकेतिक अनसन और जनजागरण का आयोजन किया जाय. कानपुर ने इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कुछ कार्यक्रम तय किये है आप इन कार्यक्रमों में शामिल होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आन्दोलन को गति दे. कार्यक्रम दिन, स्थान और समय : 5 अप्रैल २०११
आपकी प्रतीक्षा में छोटे भाई नरोना, जगदम्बा भाई, कुलदीप सक्सेना, विजय चावला, दीपक मालवीय, विजया रामचंद्रन, अत्तर नईम , मनोज सेंगर, महेश महेश ९८३८५४६९०० |
बुधवार, 30 मार्च 2011
भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आन्दोलन को गति दे...........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें